महाराजगंज
मटियरिया गांव में फंदे से लटकता मिला महिला का शव

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
महराजगंज जनपद के कोठीभार थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मटियारिया में फंदे से लटकता मिला महिला का शव। कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थाना क्षेत्र के मटियारिया गांव की कुंती पत्नी ठाकुर का शव फंदे से लटका हुआ मिला। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर कुंती ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में कोठीभार प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा, विधिक कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।



