अपराधदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

लखनऊ के लिए निकले श्रीरामपुर के युवक की लार में हत्या

घर से कमाने निकला था युवक

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, देवरिया। कमाने के लिए लखनऊ जाने के लिए कल शाम को घर से निकले युवक की लार में एक सरकारी स्कूल के बरामदे में हत्या कर शव को सौ मीटर की दूरी तक घसीट कर ले जाकर एक धान के खेत में फेंक दिया गया।शुक्रवार की सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो बरामदे के फर्श पर खून देखकर शिक्षकों को जानकारी दिए। शिक्षकों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल से थोड़ी दूर पश्चिम तक घसीटने के निशान के सहारे धान के खेत में पहुंची। जँहा एक 35 बर्ष के युवक का हाथ बँधी लाश मिली।
लार के रोपनछपरा सरकारी स्कूल के समीप धान की खेत में लाश मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। सलेमपुर के पुलिस उपाधीक्षक दीपक शुक्ला, लार के प्रभारी थानाध्यक्ष राम राज सिंह मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा और एसओजी टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना स्थल के पास स्कूल के शौचालय की छत से पुलिस ने एक बैग बरामद किया। बैग में कम्बल, डायरी आदि मिला।
डायरी में बैंक एकाउन्ट लिखा था, उसी आधार पर संबंधित बैंक को जब पुलिस ने फोन किया तो मृतक की पहचान शैलेन्द्र पुत्र नथुनी उम्र 35 ग्राम कड़सरवा बुजुर्ग, थाना श्रीराम पुर , जिला देवरिया के रूप में हुई। लार पुलिस ने मृतक के पते के आधार पर परिजनों को सूचना दी। परिजन देवरिया पोस्टमार्टम हाऊस पर पहुँच कर शव की शिनाख्त किये। परिजनों के अनुसार शैलेन्द्र कल लखनऊ जाने के लिए निकला था। अब पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गयी है कि वह कैसे लार क्षेत्र के रोपन छपरा में पहुंचा और किन लोगों ने उसकी हत्या की।
लार के इंस्पेक्टर कपिल देव चौधरी अपने लार तैनाती के बाद पहली बार छुट्टी पर गांव के लिए निकले थे, अभी अपने गृह जनपद पहुंचे तब तक हत्या की सूचना के बाद अपने घर ना जाकर लार लौट आये और मामले की जाँच पड़ताल और अपराधियों की धर पकड़ में लग गए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!