अपराधदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

रोपन छपरा हत्याकांड में लार पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

तीन नवम्बर को श्रीरामपुर थाना के कडेसर के शैलेन्द्र की हुई थी हत्या

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, देवरिया। जिले के लार थाना क्षेत्र के रोपन छपरा में गुरुवार की रात श्रीरामपुर थाना के कडेसर के शैलेन्द्र की हत्या कर दी गयी थी। मृतक शैलेन्द्र के पिता नथुनी पुत्र स्वर्गीय दुखी प्रसाद निवासी कड़सरवा, थाना श्रीराम पुर की तहरीर पर मुलाजिम अंसारी उर्फ़ लड्डू पुत्र अहमद अंसारी निवासी कड़सरवा तथा सोनू धोबी पुत्र राम भवन निवासी रोपन छपरा के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया था। आरोप है कि शैलेन्द्र और मुलाजिम एक ही साथ सटरिंग का काम करते थे, कुछ पैसा बाकी था जिसे माँगने के लिए मुलाजिम दबाव देता था। घटना के दिन वह शैलेन्द्र को काम पर चलने के लिए बुलाकर ले गया और काम पर न जाकर अपने ससुराल रोपन छपरा चला गया। उसी रात सरकारी स्कूल के बरामदे में शैलेन्द्र की हत्या कर दी गयी थी। लाश को धान के खेत में फेंक दिया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक शैलेन्द्र की मौत का कारण गला दबाना और सिर व छाती पर ईंट से प्रहार की बातें साफ हो चुकी थी। पुलिस ने घटना के पर्दाफास के लिए जी तोड़ मेहनत कर तीन युवकों और दो युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हिरासत में लिए गए मुलाजिम ने पुलिस को खूब छकाया। रोज किसी निर्दोष को फ़साने कर कुचक्र करता रहा। अंत में चौथे दिन पुलिस इस मुकाम पर पहुंची कि मुलाजिम ने ही हत्या की थी। पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सुनिए क्या कहा…..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!