बिहार ले जाई जा रही हरियाणवी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
सलेमपुर पुलिस को मिली कामयाबी
शराब तस्करी
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। बिहार में शराब बंदी के बावजूद लगातार शराब भेजने के मामले और पुलिस की कार्रवाई सामने आती रहती है। देवरिया के पूर्व कप्तान /डीआईजी श्रीपति मिश्र के कार्यकाल में तो हरियाणा की इतनी शराब पकड़ी गयी कि कई थाने आज भी शराब मामले में पकड़े गए वाहनों से भरे पड़े हैं। इधर कुछ दिनों से बरामदगी हरियाणा की शराब या तो आ नहीं रही थी या पकड़ी नहीं जा रही थी। आज सलेमपुर पुलिस ने दो लगज़री वाहनों को पकड़ा जिसमें बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई। इस मामले में दो शराब तस्कर भी पकड़े गए।
सलेमपुर पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर दो लग्जरी कार से हरियाणा निर्मीत कुल 1102 शीशी ROYAL STAG कुल 526 लीटर अवैध अग्रेजी शराब बरामद करते हुये 2 अभियुक्त क्रमशः संदीप कुमार सिंह पुत्र गोकुल सिंह सा० नई भूड़ कालोनी ओल्ड फरीदाबाद थाना ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा व मुनीश सिंह पुत्र स्व0 प्रभुदयाल सिंह सा० छज्जन नगर बाग वाली गली थाना पल्ला जनपद फरिदाबाद हरियाणा को मझौली राज स्थित बी0एन0आई0सी0 इण्टर कालेज के पास से गिरफ्तार कर थाना सलेमपुर अबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गयी। इस मामले में पुलिस ने TOYOTA ETIOS स्लेटी कलर की जिसका रजी0 नं0 DL4CNE9051 व HONDA CITY जिसका रजी0 नं0 DL3CBA4210 से कुल 1102 शीशी ROYAL STAG कुल 526लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रधान थाना सलेमपुर जनपद देवरिया,उ0नि0 नरेन्द्र नाथ सिंह और उनकी टीम मौजूद रही।