नवविवाहिता नगदी गहने लेकर फुर्र, थानेदार ने कहा तहरीर बदल कर दो तब दर्ज करेंगे केस
लार थाना क्षेत्र का मामला

आरोप
ढ़ाई लाख के आभूषण व 60 हजार लेकर विवाहिता फरार
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया । नगर पंचायत लार के कोइरी टोला की एक नव विवाहिता पर उसके पति ने ढ़ाई लाख के गहने और साठ हजार नकदी लेकर भाग जाने का आरोप लगाया है। काफी तलाश के बाद जब उसका कहीं पता नहीं लगा तो पति ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया। पीड़ित पति का कहना है कि लार के थानेदार बोल रहे कि तहरीर बदल कर लाओ तब हम केस दर्ज करेंगे।
लार कस्बा के कोईरी टोला निवासी कुदरत अली पुत्र शब्बीर अहमद ने लार पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि नौ नवंबर को हमारी शादी बरहज थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। दुल्हन घर आई। 20 नवम्बर को कुदरत अली कुछ काम से बनारस गए थे। पत्नी ने उनसे कुशल क्षेम पूछने के बाद पूछा कि कब तक घर लौटेंगे? उन्होंने रात में घर पहुँचने की बात कही। रात में लगभग एक बजे जब कुदरत अली घर पहुंचे तो पत्नी को घर पर न पाकर परेशान हो गए। उन्होंने स्वजनों को जगाया तो सभी आश्चर्य चकित रह गए। आरोप है कि घर से लगभग ढ़ाई लाख के आभूषण और साठ हजार रुपया गायब था और पत्नी भी नहीं थी। काफी तलाश करने के बाद उन्होंने अपनी ससुराल में पता कराया तो वहाँ भी लोग अनभिज्ञता जता रहे। थक हार कर पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पति का कहना है कि वह अपने किसी पुराने आशिक के साथ भाग गयी है। पीड़ित पति ने स्वाभिमान जागरण संवाददाता से बताया कि लार के प्रभारी केस नहीं दर्ज कर रहे। बोल रहे तहरीर बदल कर लाओ तब ही केस दर्ज करेंगे।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लार कपिलदेव चौधरी से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन नेटवर्क में दिक्क़त के चलते उनका फोन नहीं मिला। कस्बा चौकी के पुलिसकर्मियों का कहना है कि मामला सज्ञान में है, पता लगाया जा रहा है।
आरोप


