LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाबिहारब्रेकिंग न्यूज़
800 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
नहीं रुक रही यूपी से बिहार को शराब तस्करी

800 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। बिहार को शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज देवरिया जिले की सीमा से बिहार में प्रवेश करने वाले दो शराब तस्कर गुठनी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गुठनी पुलिस ने उन्हें बेलउर नहर के पास दबोच लिया। पुलिस ने एक्स यू बी नंबर बी आर 01 पी जी 0806 को बरामद किया। वाहन से 800 शीशी आफिसर चवाईस नामक ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की।
इस मामले में शराब तस्करी के आरोप में गोपालगंज जिले के थाना बैकुंठपुर के गांव बनउरा निवासी पंकज कुमार पुत्र हरेंद्र व राम बाबू पुत्र महेश राम को गिरफ्तार किया गया।
सवाल यह है कि बिहार सीमा से सटे देवरिया जिले के थानों की पुलिस की नजरें इन शराब तस्करों पर क्यों नहीं पड़ रही।