LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लार के ठाकुर गौरी में बवाल, पुलिस तैनात

महिलाओं को मारने पीटने का आरोप

चढी कच्ची तो दोस्तों में हुआ विवाद, पहुंची पुलिस तो हुआ बवाल

देवरिया। लार थाना क्षेत्र के ठाकुर गौरी गांव में बीती रात कच्ची दारू के नशे में दो दोस्तों में विवाद हो गया। एक ने पीआरवी को 112 नंबर पर सूचना दी। पीआरवी 1469 कॉलर की सूचना पर तत्काल गांव पहुंची। वहां पहुँचने के बाद पवन गोड़ पुत्र विन्देश्वरी गोड़ निवासी ठाकुर गौरी थाना लार, जिसने पुलिस को सूचना दी थी, पुलिस उससे जानकारी करने के लिए उसके घर पहुंची। पुलिस के अनुसार कॉलर पवन गोंड ने गांव के किशन राजभर पुत्र वंश बहादुर राजभर द्वारा शराब पीकर गाली गुप्ता देते हुए झगड़ा करने की बात बताई। पुलिस टीम के समक्ष कॉलर पवन गोड़ स्वयं उल्टा सीधा बोल रहा था। वह नशे में था। बातचीत में पवन गोंड स्वयं पुलिस से उलझ गया। इसके बाद पीआरवी जवानों ने उसे पुलिसिया अंदाज में नशा उतरना शुरू किया। बीच बचाव में जब उसके मां बाप आये तो वे भी पुलिस के शिकार हुए। माँ बार बार 112 नंबर के पुलिसकर्मियों से मनुहार कर रही थी लेकिन पुलिस मानने को तैयार नहीं हुई। इसे देखकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस द्वारा महिला को मारने का विरोध करने लगे। कुछ युवक पुलिस पिटाई का वीडीओ बना रहे थे तो पीआरवी के जवानों ने मोबाईल छीन कर वीडीओ डिलीट कर दिए। घटना की एक वीडीओ तब तक वायरल हो चुकी थी, जिसमें पवन की माँ पुलिस से मनुहार करते नजर आ रही है।
ग्रामीणों का बढ़ता दबाव देखकर पीआरवी टीम ने प्रभारी निरीक्षक लार कपिलदेव चौधरी को घटना की जानकारी दी। इस नोकझोंक में पीआरवी टीम का एम डी टी (वह मशीन जिस पर सूचना आती है ) कहीं गायब हो गया। पुलिस का आरोप था कि मशीन पवन ही लेकर भागा है। काफी प्रयास के बाद घटनास्थल के पास ही मशीन मिल गयी। रात्रि अधिक होने के कारण इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, सुबह एक दरोगा के नेतृत्व में पुलिस टीम पवन को तलाशते पहुंची लेकिन वह गांव से फरार है ।
पवन के परिजन कह रहे हैं कि रात में तीन बार किशन मेरे लड़के को जगा कर कहीं ले जाने के लिए दबाव बना रहा था लेकिन लड़का जाना नहीं चाहता था इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी से पूछताछ करने की बजाय सूचना देने वाले को ही गाली देकर मारने पीटने लगी, घर के लोग जब बीच बचाव में गए तो 112 नंबर वालों ने उन्हें भी पीटा। खबर लिखे जाने तक गांव में पुलिस तैनात है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लार, कपिलदेव चौधरी ने कहा कि पवन ही शराब पिए था। किशन शराब नहीं पिए था। महिलाओं को पुलिस ने मारापीटा नहीं है। उन लोगों के आपसी नोकझोंक में कहीं चोट लग गयी होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!