कोलम्बस में कैरियर कौन्सिल सेमिनार का भव्य आयोजन

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले के गौरवशाली शिक्षण संस्थान का नाम है कोलम्बस इंटरनेशनल। शनिवार को लार के चनुकी मोड़ स्थित कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में एक सेमिनार का भव्य आयोजन हुआ। सेमिनार में दसवीं और बारहवीं के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
समारोह की मुख्य अतिथि जवाईंट मजिस्ट्रेट संध्या सिंह ने महापुरुषों से प्रेरणा लेने की सीख दी। समारोह में पहुंचे अतिथियों का प्रधानाचार्य दीपक कुमार सिंह ने स्वागत किया। सरस्वती माँ के चित्र पर फूल माला चढ़ा कर व दीप प्रज्जवलित कर सेमिनार शुरू हुआ।
मुख्य कौंसिलर समर्विम प्रधानाचार्य एवं जोइंनट सेक्रेटरी श्रीमती संध्या सिंह रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार सिंह जी ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किए। उपस्थित कोआडिनेटर प्रशांत यादव सेक्संन इंचार्ज एलिजाबेथ , रिमा गोड एवं विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकों ने भी सहर्ष स्वागत किया। विद्यालय के 11वीं व 12वीं के उत्साही छात्र-छात्राओं ने करतल ध्वनियों से मुख्यातिथि एवं कैरियर कौंसिल श्रीमती संध्या सिंह का शानदार स्वागत किया। श्रीमती संध्या सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का आगाज़ किया। उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को कैरियर से संबंधित अनेक मार्ग बताते हुए उसे साकार करने हेतु अनेक उपाय बताए। साथ ही महापुरुषों के जीवनियों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आत्मसात् करने को कहा। साथ ही शिक्षा के हर क्षेत्र में कैरियर की भरपूर जानकारी दी। बीच बीच में उत्साहित छात्र-छात्राओं ने करतल ध्वनियों से स्वागत धन्यवाद देते हुए कैरियर कौंसिल का भरपूर आनंद उठाया और अपने जीवन को उज्जवल बनाने का संकल्प लिया। उत्साही छात्र-छात्राओं ने अपने कैरियर से संबंधित अनेकों सवाल पूछे श्रीमती संध्या सिंह ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से सही सटीक जवाब देते हुए सभी छात्र-छात्राओं को संतुष्ट किया। विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह मुख्य अतिथि कैरियर कौंसिल श्रीमती संध्या सिंह का एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी का सादर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समापन किया।



