तलाकशुदा महिला को किया गर्भवती, नहीं कराई एवार्सन तो दो टुकड़ों में काट डाला
हत्यारोपी गिरफ्तार, पुलिस टीम को पचास हजार का ईनाम


गोरखपुर में किराये की मकान में गांव की तलाकशुदा महिला को लेकर रहता था, वही हत्या किया, शव को देवरिया में फेंका
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले की एस ओ जी टीम और भलुवनी पुलिस के प्रयास से एक शातिर हत्यारा गिरफ्तार हुआ। गोरखपुर के आईजी ने पुलिस टीम को पचास हजार रूपये ईनाम की घोषणा किया।
देवरिया जिले के भलुअनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरौली- करायल शुक्ल मार्ग जोगिया तिराहा नहर पुल के पास खेत में 30 नवंबर को एक अज्ञात महिला का शव दो हिस्सों में अलग अलग बरामद हुआ था। भलुअनी पुलिस द्वारा थाने पर मु0अ0सं0-182/2023 धारा-302,201 भादंसं का अभियोग अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है। जिसके क्रम में महिला की शिनाख्त खुशबू सिंह निवासी-पैना थाना बरहज जनपद देवरिया के रूप में हुई थी। आज दिनांक 13 दिसंबर 23 को एसओजी देविरया व थाना भलुअनी पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्त मुन्ना कुमार निषाद पुत्र स्व0 जवाहिर निषाद निवासी-पैना थाना बरहज जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम को बताया गया कि खुशबू सिंह उसके गांव की रहने वाली थी जो वर्ष 2016 में किसी व्यक्ति के साथ कोर्ट मैरेज की थी तथा मार्च वर्ष 2022 में उसका उस व्यक्ति से तलाक हो गया था। मैं दुबई में रहता था खुशबु से फोन से बात चीत के दौरान मैं दुबई से दिसम्बर 2022 में जनपद गोरखपुर में आकर किराये के मकान में रहता था, जहां पर खुशबु उपरोक्त मेरे साथ दिसम्बर 2022 से रह रही थी। इसी दौरान वह गर्भवती हो गयी, मैं बच्चा गिराने हेतु कह रहा था वह नहीं मान रही थी सितम्बर 2023 में इसी बात को लेकर कहा सुनी के दौरान मेरे द्वारा उसे धक्का दे दिया गया और वह गिर गयी जिससे उसके सर पर चोट लगी और वह बेहोश हो गयी मेरे द्वारा उसका गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गयी तथा घर के बाथरूम में ही उसे दो हिस्सों में काट कर अलग कर दिया गया तथा उसके शव को गद्दा व रजाई बड़ी अटेैची में रख कर मकान मालिक से घर खाली करने की बात कर वहां से लेकर चला आया अपने घर पैना जाते वक्त मेरे द्वारा शव को रास्ते में ही फेंक दिया गया था तथा उसका आधार कार्ड आदि व चाकू जिससे मैने उसके शरीर को अलग अलग किया गया गोरखपुर से आते वक्त रास्ते में बोहाबार पुल से राप्ति नदी में फेंक दिया था।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मृत्युन्जय सिंह थाना भलुअनी, उ0नि0 सादिक परवेज प्रभारी एसओजी देवरिया,उ0नि0 सुशील कुमार सिंह, थाना भलुअनी,
उ0नि0 दिनेश कुमार थाना भलुअनी,मु0आ0 प्रशान्त शर्मा एसओजी देवरिया,मु0आ0 धनन्जय श्रीवास्तव एसओजी देवरिया,मु0आ0 विमलेश सिंह सर्विलांस सेल देवरिया,कां0 रमाकान्त पाल एसओजी देवरिया,
कां0 छविनाथ यादव थाना भलुअनी,कां0 अवनीश पाण्डेय थाना भलुअनी, कां0 सुखवीर कुमार थाना भलुअनी,.म0कां0 अनामिका कौशल थाना भलुअनी इस हत्याकांड के अभियुक्त के गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर द्वारा उक्त पुलिस टीम को घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 50 हजार रूपये से पुरस्कृत किया गया।



