बांदाब्रेकिंग न्यूज़

सेवामित्र पोर्टल से जुड़कर ले सकते हैं लाभ

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

बांदा – निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ०प्र० लखनऊ के द्वारा सेवामित्र पोर्टल  sewamitra.up.gov.in
मोबाइल एप कॉल सेन्टर 155330 विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से सर्विस प्रोवाइडर (सेवाप्रदाता) एवं सेवामित्रों (कुशल कामगारों) द्वारा डे-वर्क के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिकों तथा शासकीय कार्यालयों में स्थानीय स्तर पर विभिन्न 27 प्रकार की घरेलू सेवाएं जैसे इलैक्ट्रीशियन, कारपेन्टर, ए0सी0 सर्विस, टी०वी० मेकैनिक, नर्सिग सर्विस, कार सर्विस एण्ड रिपेयर, रंगाई-पुताई, आई0टी0 एवं हार्डवेयर
सर्विस, अपलाइन्स सर्विस, प्लम्बर, ड्राईक्लीनिंग, इत्यादि तथा प्रोजेक्ट वर्क के अन्तर्गत टैक्सी सर्विस, हाउस कन्स्ट्रक्शन, कैटरिंग सर्विस, टेन्टिंग सर्विस, इन्टीरियर डिजाइन / आर्किटेक्चर सर्विस, इलैक्ट्रीकल सर्विस, कारपेन्टर सर्विस, एवं पेन्टिंग सर्विस उपलब्ध करायी जा रही है। नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने हेतु विकसित की गयी व्यवस्था में सेवा कर परिचालन कुशल कामगार अर्थात सेवामित्र व उपभोक्ता के मध्य सीधे न होकर पोर्टल पर
पंजीकृत सेवाप्रदाताओं के माध्यम से डिजिटली किया जायेगा। जनपद बाँदा के विभिन्न सरकारी / अर्द्धसरकारी विभागों एवं उनके अन्तर्गत संस्थानों/अस्पतालों द्वारा भी विभिन्न प्रकार की सेवाएं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त की जा रही है, उन समस्त सेवाओं को सेवामित्र पोर्टल द्वारा प्राप्त करने से जहाँ एक ओर जनपद के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा, वही सरकारी संस्थाओं/विभागों को भी एक ही पोर्टल से समस्त सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। अतः समस्त शासकीय कार्यालय में होने वाली मैन्टीनेंस (मरम्मत) एवं अन्य सेवा सम्बन्धी कार्यों की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से डिजिटली कराया जाए। यदि आपके विभाग/कार्यालय द्वारा किसी अन्य सेवाप्रदाता द्वारा उपरोक्त सेवाए ली जा रही हैं तो उन सेवाप्रदाताओ को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय चित्रकूटधाम मंडल बांदा की सहायता से सेवामित्र पोर्टल पर पंजीकरण और ऑनबोर्ड कराने के बाद ही उनसे सेवाएं ली जाए। सामान्य नागरिक भी सेवामित्र पोर्टल के टोल फ्री नंबर 155330 पर कॉल के माध्यम से सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!