अपराधदेशराज्यलखनऊ

लखनऊ में कुर्बानी के दौरान ही ये कसाई धरा गए

आसिफ, हलीम और इरफान नामक भेड़ियों ने.....

लखनऊ। यूपी में योगी के बेहतर कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को तीन भेड़ियों ने तार – तार कर दिया। अपने नानी के यहां गई एक 15 वर्षीय किशोरी को आसिफ, हलीम और इरफान नामके दरिंदों ने सामूहिक रूप से दुष्कर्म किए। बेहोशी के बाद भी किशोरी के साथ रेप होता रहा। यह घटना कैंट थाना क्षेत्र की है।

किशोरी शौच के लिए गई थी। उसे बदमाशों ने उठा लिया। अपहृण करने के बाद एक ट्यूबवेल के पास ले गए। जबरिया नशीला पदार्थ खिलाए। उसके बाद बारी बारी से तीनों ने अपना मुंह काला किया। दरिंदों का मन उस पर भी नहीं भरा तो दूसरे दिन भी उसे दूसरी जगह ले जाकर उसके शरीर को नोचते रहे। वे आपस में बात करने के दौरान जब एक दूसरे का नाम लेकर पुकारते रहे तो किशोरी के जेहन में वह नाम याद हो गए। दरिंदों की चंगुल से छूटते ही किसी प्रकार किशोरी अपनी नानी के घर पहुंची और आप बीती बताई। पुलिस के संज्ञान में मामला आते ही आरोपी कैंट के सदर बाजार निवासी आसिफ, हलीम और पारा के आदर्श विहार निवासी इरफान गिरफ्तार कर लिए गए।
एसीपी ने बताया कि आशिफ और हलीम कसाई हैं। जिस वक्त पुलिस उन्हें ढूंढ़ते हुए इलाके में पहुंची दोनों बकरीद पर कुर्बानी कर रहे थे। स्थिति को देखते हुए भारी फोर्स बुलाकर दोनों को गिरफ्तार किया जा सका। इसके बाद इरफान को भी पकड़ लिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!