जयपुरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राजभवन में हुआ विशेष कार्यक्रम
राम की प्राण प्रतिष्ठा भारतीय संस्कृति के राम मय होने का पर्व -राज्यपाल
जयपुर। श्री राम जन्म भूमि में आयोजित श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा विशिष्टोत्सव का राजभवन में अयोध्या से विशेष प्रसारण हुआ। राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूरे देश के लिए हर्षोल्लास का, आनंद का और राममय होने का गौरवपूर्ण अवसर है। उन्होंने राम लला के मंदिर में विधिवत विराजने की सभी को बधाई देते हुए भगवान श्री राम से देशवासियों की खुशहाली और सदा मंगल की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने भी बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
अयोध्या में मंदिर निर्माण और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की राजभवन के दरबार हॉल से सीधे प्रसारण के बाद पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक अभिजीत घोषाल का राम भजन प्रवाह कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। अभिजीत ने भगवान राम की महिमा और उनके जीवन आलोक से जुड़ी मनभावन भजन प्रस्तुतियां दी।

भजन प्रवाह के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने कलाकार अभिजीत घोषाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। राज्यपाल के प्रमुख सचिव ने आगंतुक गणमान्यजनों की अगवानी की।