LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लार में पत्रकारों की बैठक में कई मुद्दों पर हुआ विचार

पत्रकार हितों के लिए हमेशा करेंगे संघर्ष

 

 

देवरिया।

लार में पत्रकार हितों की चर्चा के लिए हुई बैठक

पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मल्ल की अध्यक्षता में हुई बैठक

कुछ पत्रकारों ने बायलाज की कॉपी मांगी

कुछ ने नया संगठन बनाने की बात कही

देवरिया जिले के लार में पूर्व चेयर मैन सरोज यादव के कैंप कार्यालय पर शनिवार को पत्रकार एसोसियेशन के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मल्ल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में पत्रकार हितों पर विस्तृत चर्चा हुई।
पत्रकार एसोशियेन के तहसील सलेमपुर राकेश तिवारी ने कहा कि संगठन के सभी सदस्यो का एक बीमा होना चाहिए। तहसील उपाध्यक्ष करन यादव ने कहा कि एक नए संगठन का निर्माण हो और पत्रकार हितों की लड़ाई एक मजबूती से लड़ा जाए । वरिष्ठ पत्रकार शैलेश उपाध्याय ने कहा कि हम लोग जिस उत्साह से संगठन का निर्माण करने की बात कर रहे उसी उत्साह के साथ संगठन को चलाना है। पूर्व तहसील मंत्री दिलीप सिंह ने कहा की उन संगठनों में जहा हम लोगो का विचार नही सुना जा रहा उसमे लोकतांत्रिक तरीके संगठन का पद का चुनाव हो। सुधेन्द्र पांडे ने कहा कि किसी संगठन में सदस्यों को उसका बाइलॉज दिया जाए। पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता एन डी देहाती ने कहा कि किसी नए संगठन को बनाने की क्या आवश्यकता है? जिले में बहुत सारे संगठन है, एक और नया बना देने से कुछ लाभ नहीं होने वाला है। आप सभी की नाराजगी दूर करने का प्रयास किया जाएगा।अनुज त्रिपाठी, राजू सिंह,शशांक मिश्रा,नंदू कुमार, तारकेश्वर गुप्ता आदि ने राकेश तिवारी के बातों के समर्थन में कहा कि जहां सम्मान नहीं हो, वहां रहना उचित नहीं होगा। इस पर पप्पू पांडेय और दिलीप सिंह ने कहा कि नया संगठन बनाना जल्दीबाजी होगी। जो चुनाव हुए है कुछ लोग अपने हिसाब से पद भरे हैं। अभी भी तमाम साथी उसी संगठन के हैं । इस अवसर पर पूर्व कोषाध्यक्ष रेयाज लारी सहित कई पत्रकार साथियों ने अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!