
भोपाल। देश अमृत महोत्सव मना रहा। देश ही नहीं विदेशों तक भाजपा की साख बढ़ी है। इस बीच कुछ एक घटनाएं ऐसी भी होती हैं जिनसे यह परिलक्षित होता है कि सत्ता के नशे के साथ अगर शराब का नशा भी मिला दें तो आदमी हद की नीचता तक उतर जाता है।
वाक्या मध्यप्रदेश के सीधी की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक आदिवासी युवक जो मानसिक रोगी लग रहा है। सड़क के किनारे जमीन पर बैठा है। उधर से गुजर रहा एक दूसरा युवक जो शराब के नशे में है, मुंह में सिगरेट दबाए आता है, पैंट खोलता है और आदिवासी युवक पर पेशाब करने लगता है। राह से गुजर रहे कोई व्यक्ति इस घटना का वीडियो बना लेता है और सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है। थोड़ी ही देर में यह वीडियो पूरे देश में फैल जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के सामने भी बात जाती है और उन्होंने फौरन पेशाब करने वाले युवक पर एनएसए लगाने की घोषणा करते हैं।
वीडियो में जो युवक आदिवासी युवक पर पेशाब करता दिख रहा है, उसका नाम प्रवेश शुक्ला है। प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का विधायक प्रतिनिधि है। हालांकि विधायक केदार शुक्ला ने इससे इनकार किया। उन्होंने कहा कि सीएम ने भी मुझसे पूछा था तो मैंने उन्हें बताया कि वो मेरा प्रतिनिधि नहीं है। इधर मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।आदिवासी पर सरेआम पेशाब करते हुए भाजपा नेता का वीडियो सामने आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले पर संज्ञान लिया है। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज ने बीजेपी नेता पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है- ‘मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। इस पर मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।’



