बिहार बार्डर पर शराब तस्कर धराया
यूपी से देसी शराब की खेप ले जा रहा था बिहार

मेहरौना बार्डर पर एक शराब तस्कर गिरफ्तार
चौकी स्टाफ की तत्परता से पकड़ी गई शराब की खेप
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। यूपी – बिहार बार्डर पर शनिवार की शाम एक शराब तस्कर पकड़ा गया। मेहरौना पुलिस चौकी स्टाफ की जागरूकता से शराब तस्कर गिरफ्तार हो गया। उसके पास से एक बाइक और 75 शीशी देसी शराब बरामद हुई है।
नित्य की भांति चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में हे0का रविन्द्र चौहान, हे0का0 विजय प्रताप सिंह, का0 सर्वेश यादव,का0 इंद्रेश कुमार बार्डर पर आने जाने वालों पर कड़ी निगाह रखे थे। इस बीच एक व्यक्ति बाइक लार की तरफ से बिहार की तरफ जा रहा था। मेहरौना में प्रायः हर वाहनों की चेकिंग होती है। उसी तारतम्य में पुलिस ने जब बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक की तेज गति से बढ़ा दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे वैरियर के समीप ही दबोच लिया।
पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ में उसने अपना नाम
राजीव पांडेय पुत्र राजेन्द्र नाथ पांडेय ग्राम – हरपुर , थाना – गुठनी जिला – सिवान ( बिहार) बताया। जांच के दौरान उसके पास से एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर नंबर BR 29 AB 0464 बरामद हुई। बाइक की डिक्की और एक प्लास्टिक के थैले में कुल 75 पैकेट बंटी बबली ब्रांड की देसी शराब बरामद हुई।
इस संबंध में चौकी प्रभारी मेहरौना धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।