LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बोलेरो में स्पेशल केबिन से 54 पेटी आफिसर्स च्वाइस ब्रांड बरामद

एक शराब तस्कर गिरफ्तार

 

 

बिहार को बदस्तूर जारी है शराब की तस्करी

देवरिया जिले के बिहार सीमा से सटे पुलिस चौकियों पर ठीक से नहीं होती चेकिंग

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। बिहार में शराब बंदी का लाभ तस्कर खूब उठा रहे। हरियाणा से आने वाली बहुत सी खेप पूर्व एसपी डॉ श्रीपति मिश्र के कार्यकाल में पहले पकड़ी गई थी।  आज भी जिले के लार सहित कई थानों में हरियाणा से शराब बिहार ले जाने वाले वाहन थाने में सड़ रहे हैं। शराब तस्करों ने अब देवरिया जिले के सीमावर्ती शराब की दुकानों से मॉल उठाकर सप्लाई करना शुरू कर दिया है। तस्करी के अनोखे अंदाज और तरह तरह के उपाय भी सामने आ रहे हैं। बिहार में सबसे ज्यादा शराब की तस्करी चनुकी -सोहगरा के रास्ते हो रही है।
शुक्रवार को जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर पुलिस चौकी के सामने से एक बोलेरो से शराब लेकर तस्कर बिहार में प्रवेश कर गए। बिहार पुलिस की सक्रियता से मैरवा के धरनी छापर चेक पोस्ट पर वाहन पकड़ लिया गया। तलाशी ली गई तो बोलरो की छत में बनाए गए स्पेशल केबिन से अंग्रेजी शराब के आफिसर्स च्वाइस ब्रांड की 54 पेटी यानी 440 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस मामले तस्कर सोनू कुमार निवासी बसंतपुर जिला सिवान को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष मैरवा प्रमोद साह ने बताया कि बोलेरो से शराब बरामद की गई है। सवाल यह है कि यह अंग्रेजी शराब कहां से लोड हुई और रास्ते में आबकारी और पुलिस क्यों नहीं पकड़ सकी, जबकि बिहार पुलिस ने अपनी सीमा में पहुंचते ही वाहन पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!