नदी किनारे प्रदर्शन किए किसान, नहीं करेंगे मतदान!
नेताओं के झूठे आश्वासनों से कुपित हैं किसान

- नदी किनारे प्रदर्शन किए किसान, नहीं करेंगे मतदान!
- नेताओं के झूठे आश्वासनों से कुपित हैं किसान
स्वाभिमान जागरण संवाददाता, देवरिया
लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की खबरें आ रहीं हैं। मंगलवार को लार क्षेत्र के नदौली से मतदान बहिष्कार की खबरें आ गईं। यहां सरयू नदी के किनारे सैकड़ों किसान एकत्रित हुए। किसानों ने संकल्प लिया कि हम मतदान का वहिष्कार करेंगे।
मामले की तह में जाने पर पता चला कि नदौली, चुरिया आदि गांवों की खेती सरयू नदी के उस पार पड़ती है। गेंहू की कटाई के लिए उस पार कंबाईंन ले जाने के लिए हर वर्ष मशक्कत करनी पड़ती है। किसान जान जोखिम में डालकर आठ दस ट्रैक्टर लगाकर लोहे के तार के सहारे कमबाईन उस पार ले जाते हैं। अनाज लाने के लिए नाव का सहारा लेते हैं।
पीपा पुल नही तो वोट नही
लार विकास खण्ड के चुरिया, नदौली व खेमादेई गांव में के नदी तटबंध पर सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर गुस्सा प्रकट किया। ग्रामीणों का आरोप है कि हर बार जनप्रतिनिधियों से यहाँ पीपा पुल बनवाने की मांग की जाती रही है लेकिन मात्र झूठा आश्वासन देकर छोड़ दिया जाता है। सरयू नदी के उस पार सैकड़ो बीघा की खेती चुरिया, नदौली व खेमादेई के किसानों की है । फसल तैयार होने पर पानी बढ़ जाता है जिससे इन फसलों को घर तक लाने में भारी दिक्कत होती है। कई बार तो फसलों को लाते समय नाव डूबने समेत अनेक दुर्घटना भी हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि नदी उस पार हजारों एकड़ से ऊपर की फसल पैदावार होती है। जो हम किसानों का एक मात्र जिविकोपार्जन का साधन है। फसल के तैयार हो जाने के बाद कटाई के लिए कम्बाइन मशीन नदी पार नही जा पाती है। इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया जाता है आज तक धरातल पर कोई कार्य नही हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बार बार धोखा देने से इस बार चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी देवरिया के अलावा बाढ़ विभाग देवरिया से शिकायत करते हुए यहाँ पीपा पुल लगवाने की मांग डाक द्वारा भेजे गए पत्र के माध्यम से प्रेषित किया है। शिकायत करने वालो में विकास तिवारी, भानु यादव, राकेश तिवारी, गिरजेश नाथ तिवारी, रमेश नाथ तिवारी, चंद्रमोहन तिवारी, मंन्जय तिवारी, धनन्जय तिवारी, संजीव नाथ तिवारी, राधा मोहन तिवारी, राजनाथ तिवारी, पूर्व प्रधान पति अमरेश तिवारी, अमित तिवारी, श्री प्रकाश नाथ तिवारी, रामानन्द यादव, संजय भारती, भगवती यादव, दिनेश सिंह, श्री चन्द कुशवाहा, जीउत प्रसाद, रामनिवास तिवारी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।



