दिल्ली CM केजरीवाल गिरफ्तार, शराब घोटाले में ED का बड़ा ऐक्शन
सीएम गिरफ्तार, AAP ने कहा- वो इस्तीफा नहीं देंगे

दिल्ली लाइव
शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। केजरीवाल की ईडी की गिरफ्तारी से बचने को लेकर दायर याचिका गुरुवार को हाईकोर्ट में खारिज हो गई। इसके कुछ देर में ईडी की टीम केजरीवाल के आवास पर 10वां समन देने पहुंची है। अधिकारी केजरीवाल के घर की तालाशी ले रहे हैं। इससे पहले इस मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल को अब तक 9 समन भेज चुकी थी, लेकिन वह एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए। इस बीच केजरीवाल की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंच रही है जहां हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी जाएगी। आज ही दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में अहम टिप्पणी करते हुए कहा था कि सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं है।
सीएम गिरफ्तार, AAP ने कहा- वो इस्तीफा नहीं देंगे
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आतिशी ने कहा कि दो साल में एक रुपये की रिकवरी ईडी नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि सीएम अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। आतिशी ने कहा, ‘हमें सूचना मिली है कि ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन हमने हमेशा कहा है की अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। हम इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल करेंगे हमारे वकील सुप्रीम कोर्ट पहुंच रहे हैं।
प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना
दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना है। उन्होंने कहा, ‘चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को। अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए – यही लोकतंत्र होता है। मगर इस तरह देश की सारी संस्थाओं की ताकत का अपने राजनीतिक मक़सद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना, दबाव डालकर उन्हें कमज़ोर करना लोकतंत्र के हर उसूल के ख़िलाफ़ है। देश के विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज़ कर दिये गये हैं, तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं पर ED, CBI, IT का दिन रात दबाव है, एक मुख्यमंत्री जेल में डलवा दिये गये हैं, अब दूसरे मुख्यमंत्री को भी जेल ले जाने की तैयारी हो रही है। ऐसा शर्मनाक दृश्य भारत के स्वतंत्र इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है।’
सीएम केजरीवाल से दो घंटे से पूछताछ जारी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से दो घंटे से पूछताछ कर रही है। घर के बाहर समर्थकों का प्रदर्शन जारी है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, अगर सीएम केजरीवाल की गिरफ़्तारी आज होती है तो आगे फिर किस तरह से पार्टी इसके खिलाफ सड़क पर उतरेगी इसकी प्लानिंग की जा रही है।
SC में आज रात तत्काल सुनवाई का अनुरोध नहीं
वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में संरक्षण संबंधी याचिका पर आज रात तत्काल सुनवाई का अनुरोध नहीं करेंगे।’
विधानसभा के स्पीकर ने कहा-अगर सीएम केजरीवाल गिरफ्तार होंगे तो..
दिल्ली विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि अगर सीएम केजरीवाल गिरफ्तार होंगे तो जेल से सरकार चलेगी
बीजेपी बोलीं- गिरफ्तारी से बचने का प्रयास
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, ‘समन को गैर कानूनी बताने वाले आज गिरफ्तारी से बचने की गुहार कर रहे हैं। आप नेताओं को अपने भ्रष्टाचार की जानकारी है और वे गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं। कानूनी प्रक्रिया से कोई भी ऊपर नहीं है। मुख्यमंत्री को उसका पालन करना चाहिए। खुद को कट्टर ईमानदार कहने वालों को जांच का सामना करने में क्या डर है।’
लंबी हो सकती है पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, शराब नीति पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि उनके घर हुई बैठकों को लेकर भी सवाल किया जा रहा है। सीएम केजरीवाल ने ज्वाइंट डायरेक्टर लेवल के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
केजरीवाल के घर के आस-पास धारा 144
दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी भी सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंच गए हैं। सीआरपीएफ की टीम भी पहुंची है। रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है। साथ ही सीएम केजरीवाल के घर के आस-पास धारा 144 लगाई गई है।