जयपुरब्रेकिंग न्यूज़
Trending

सरयूपारीण ब्राह्मण समाज राजस्थान के होली मिलन मे मचा धमाल

पारंपरिक गीतो पर समाज के लोग जमकर थिरके

जयपुर | होली की खुमारी बच्चों, बुजुर्ग और महिलाओं तो अभी कायम है। ऐसे में उत्सवों के शहर जयपुर में विभिन्न संस्थाओं की ओर से जगह-जगह होली मिलन समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को सरयूपारीण ब्राह्मण समाज राजस्थान की ओर से बजरी मंडी रोड स्थित होटल आतिथेय में धमाल हुआ। पारंपरिक गीतो और ढोलक-झाल की थाप पर समाज के लोग जमकर थिरके।

होली मिलन समारोह का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा भगवान गणपति  के चित्र पर माल्यार्पण और गुलाल अर्पण से हुआ। इसके बाद शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम। इस मौके पर सरयू परिवार के उभरते बच्चों ने ने अपने नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में भगवान कृष्ण एवं ब्रज के रूप मे गायन और नृत्य किया गया महिलाओं ने अपनी रचनाओं से आनंदित किया।  कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने समाज हित में विचार रखे। सभी ने एक दूसरे को गुलाल और फूलों से होली खेलकर आनंद लिया।

समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने समाज हित मे महियालाओ और युवाओ को आगे आने का अनुरोध किया और मीडिया प्रभारी मधुलेश पाण्डेय निल्को ने बताया कि सैकड़ो की संख्या में सरयूपारीण ब्राह्मण परिवारों ने कार्यक्रम में हर्षो उल्लास के साथ भाग लिया, महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया जो कि हमारे संगठन की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। अंत मे महासचिव सुरेन्द्र चौबे ने इस अभूतपूर्व सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल, कार्यकारिणी समिति एवं समस्त पदाधिकारियों को हृदय की गहराइयों से साधुवाद दिया और सब ने साथ में स्वरुचि भोज का आनंद उठाया।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष डॉ जय नारायण शुक्ल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट रवि त्रिपाठी, महिला मोर्चा कि अध्यक्ष नीरज मिश्रा, एस पी डी मिश्रा, प्रभाकर दुबे, सत्येंद्र मिश्रा, विजय पाण्डेय , गोविंदा, अतुल , विनोद, अजय ओझा, सुनील तिवारी, सहित काफ़ी संख्या में महिलायें भी उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!