LIVE TVअपराधदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

डायल 112 के वाहन देख चोरी का सामान और मोपेड छोड़ कर भागे चोर

लार क्षेत्र के संजाव अस्पताल में दूसरी बार चोरी

 

 

संजाव अस्पताल में दूसरी बार चोरी, पीआरवी टीम को देख सामान छोड़ भागे चोर

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले के लार थाना क्षेत्र में गो तस्करी, शराब तस्करी और चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। बीती रात संजाव सरकारी अस्पताल में दूसरी बार फिर चोरी हुई। चोर अस्पताल की खिड़की तोड़कर अस्पताल में घुसे और बैटरी तथा इनवर्टर चुरा कर मोपेड बाइक पर लाद कर लार की तरफ चल दिए। इसी बीच उधर से डायल 112 की पुलिस टीम का सरकारी वाहन चोरों ने देख लिया। सुकठ मोड़ पर दोनो चोर मोपेड पर सामान छोड़ कर खेतों की तरफ भाग गए। पिआरवी पुलिस टीम ने सामान और मोपेड उठाकर थाने पहुंचा दिया। क्षेत्र में चर्चा है कि रात में पुलिस कहीं गश्त नहीं करती है। केवल डायल 112 की गाड़ी ही घूमती है। यदि सुकठ मोड़ पर पहले से पुलिस पिकेट रहता तो चोर पकड़ लिए गए होते। अब पुलिस मोपेड के सहारे चोरों तक पहुंचने का प्रयास करेंगी।
यहां बताते चलें कि इसी अस्पताल में तीन फरवरी की रात भी कंप्यूटर, इंवरटर, बैटरी आदि भी चोरी हुई थी। इस मामले में डॉ संतोष कुमार की तहरीर पर लार थाने में केस दर्ज हुआ। पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!