एक पिकप शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
यूपी -बिहार बार्डर पर स्थित मेहरौना चौकी स्टाफ को मिली सफलता

मेहरौना बार्डर पर एक पिकप अंग्रेजी शराब बरामद
प्याज की बोरियों के नीचे छुपा कर बिहार ले जाई जा रही थी शराब
एक शराब तस्कर गिरफ्तार
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। बिहार में शराब बंदी का लाभ तस्कर खूब उठा रहे हैं। शुक्रवार को भोर में एक पिकप पर प्याज की बोरियों के नीचे छुपा कर बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब को यूपी – बिहार बार्डर पर मेहरौनाघाट चौकी स्टाफ के प्रयास से पकड़ लिया गया। इस मामले में एक शराब तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है। बलिया से बिहार अंग्रेजी शराब भेजने के लिए मुख्य तस्कर ने पहले शराब के गत्तो को पिकप में भर दिया और ऊपर एक परत में प्याज की बोरियों को रखवाकर चालक से भेजवा रहा था। चूंकि मेहरौना बार्डर पर हर वाहन की सघन जांच होती है, इसी जांच में प्याज के नीचे शराब बरामद हुई।
चौकी प्रभारी मेहरौनाघाट धर्मेंद्र कुमार, हे0 का0 रविन्द्र चौहान, हे0 काo विजय सिंह, हे0का0 रंजीत सिंह, का0 सर्वेश यादव बिहार बार्डर पर नियमित जांच कर रहे थे। इसी बीच लार की तरफ से यूपी पी 60 बी टी 57 29 नंबर की पिकप आती दिखी। पुलिसकर्मियों ने वाहन रोका। जांच में पिकप पर ऊपर एक परत प्याज की बोरियों के नीचे शराब बरामद हुई। बरामद शराब में 80 पेटी 8 पी एम और 100 पेटी आफीसर च्वाइस ब्रांड की शराब बरामद हुई। वाहन चला रहे चंदन यादव पुत्र बलिराम यादव निवासी तपनी, सुखपुरा, बलिया को पिकप के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लार कपिल देव चौधरी ने कहा कि गिरफ्तार शराब तस्कर को सुसंगत धाराओं में चालान किए जाने की कार्रवाई जारी है। पिकप सीज कर दिया गया है।



