सम्भल

कस्बा गवां में शांतिपूर्वक सौहार्द के साथ अदा की गई अलविदा की नमाज

सम्भल/गवां-जुमा अलविदा की नमाज सुकून की साथ अदा (पढ़ी) गई सुरक्षा हेतु मस्जिदों पर पुलिस फोर्स तैनात रहा।मुल्क की तरक्की,अमन चैन को रब की वारगाह में की दुआ। गवां कस्बा की जामा मस्जिद में इमाम हाफिज जनाब निजाम अली ने नमाज पढ़ाई तथा तकरीर में फितरा गरीब वे सहारा जरूरतमंदों को जकात और फितरा देना चाहिए। इस अवसर पर इंतजाम करता।शाहिद सैफी कैशियर, रिहान सलमानी, गुलजार गाजी, तौफीक, मुस्तकीम, असलम सलमानी, समीम सलमानी, जावेद खां, गुड्डू सैफी,हाफिज शौकत अली कससार,नोमी ,लल्ला सलमानी ,वाहिद सैफी, अनीसअहमद आदि।ग्रामीण क्षेत्र में रजपुरा, भिरावटी, सेमरी, जिजौडा डांडा, करकौरा, इकौना, सिंघौली कल्लू, खगूपुरा सिंघौली पूर्वी में जुमा अलविदा की नमाज हाफिज जनाब मौहम्मद रजा ने अदा कराई तथा तकरीर में फरमाया कि ईद उल फितर की नमाज से पहले फितरा अदा करें।

संवाददाता सुलेन्द्र सिंह

Dainik Swabhiman Jagran

Back to top button
error: Content is protected !!