अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

बांदा जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने तथा लोकसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने तथा लोकसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चुनाव को प्रतिकूल रुप से प्रभावित कर सकने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा गुरुवार की देर शाम चेकिंग के दौरान सिंगवा मोड़ के पास ग्राम अमलीकौर से एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। व्यक्ति के पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया तथा व्यक्ति की पहचान बल्लू पुत्र छग्गा आरख निवासी राजापुर अमलीकौर थाना तिन्दवारी जनपद बांदा के रूप में प्राप्त हुई।