LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य
इन दो युवकों के पास क्या मिला कि पुलिस ने भेज दिया जेल
सलेमपुर पुलिस ने चोरी की बाइक और तमंचा किया बरामद

तमंचा के साथ गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
मईल थाना के कसिली गांव के हैं गिरफ्तार युवक
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। सलेमपुर पुलिस ने चोरी की गई बाइक तथा अवैध तमंचा के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान जिले के मइल थाना के कसिली गांव के राम सरीखा पुत्र शारदा व सूरज गुप्ता पुत्र दीना नाथ के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग चोरी की गई मोटरसाइकिल लेकर बिहार से आ रहे जो सोहनाग होते हुए मईल के तरफ जायेंगे। इस पर तत्काल पुलिस ने घेरा बंदी कर दोनो युवकों को पकड़ लिया । पुलिस के अनुसार दोनो युवक राम सरीखा पुत्र शारदा व सूरज गुप्ता पुत्र दीना नाथ निवासी गण कसिली , थाना मईल, जिला देवरिया को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।



