न्यू दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिलखनऊ

सियासी लाभ के लिए PM मोदी ने फैलाई नफरत, वोटिंग के बीच सोनिया गांधी का वीडियो संदेश से हमला

दिल्ली  कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीसरे चरण की वोटिंग के बीच एक वीडियो संदेश जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा पर तीखा और जोरदार हमला बोला है। मंगलवार को जारी अपने संदेश में गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए देश में नफरत को बढ़ावा दिया है और समाज को कई हिस्सों में तोड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि संविधान और लोकतंत्र के खतरे में होने और समाज के ताने-बाने के कमजोर होने से दुखी हूं।

सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश में कहा कि कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने झूठ और नफरत फैलाने वालों को खारिज करने और सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की है। गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बेरोजगारी, महिलाओं के खिलाफ अपराध और दलितों, आदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा का लक्ष्य सिर्फ सत्ता हासिल करना है।

काग्रेस की वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ (घोषणापत्र) की गारंटी देश को एकजुट करने और गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचितों के लिए काम करने के लिए है। गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने समाज के वंचितों के लिए हमेशा से काम किया है और उन्हें तरक्की के रास्ते पर लाने की कोशिश की है।

सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा है कि हमारा न्याय पत्र और हमारी गारंटियों का मकसद भी देश को एकजुट रखना और गरीबों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों को ताकत देना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!