वीएमडब्लू टीम फाउंडेशन ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
80 लोग हुए लाभान्वित
वीएमडब्लू टीम फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय 80 लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हुआ। देवरिया के लार ब्लाक स्थित संजाव गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन वीएमडब्लू टीम फाउंडेशन द्वारा किया गया। जिसमें 80 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गई।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के संयोजक योगेश पाण्डेय ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने, स्वास्थ्य संचार को बढ़ाने, और गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों को आरामदायक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना है। हमें गर्व है कि हमने इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में सफलता हासिल की है। इसी के तहत रविवार को ग्राम संजाव में डॉ. विद्या पाण्डेय , डॉ एम आर कन्नौजिया ने ग्राम के 80 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आयोजन समिति के द्वारा डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाओं का निःशुल्क वितरण फार्मासिस्ट सुन्दर पाठक द्वारा किया गया।
शिविर में आये सभी मरीजो का बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन आदि कि जाँच सत्यम तथा सौरभ द्विवेदी द्वारा किया गया तथा सभी मरीजो का पंजीयन गिरिजेश ने किया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान संतोष प्रसाद , विशाल तिवारी, नन्द यादव, निशा दुबे, पवन पाठक, मनोहर राजपूत सहित कई लोग उपस्थित थे।




