बैंक मैनेजर पर हमला! केस दर्ज
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी पुलिस

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले के लार स्थित यूनियन बैंक के मैनेजर के ऊपर कथित हमला के मामले में तीन नामजद सहित आठ – दस अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
बैंक मैनेजर ने लार थाना को तहरीर दी जिसमें उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी बैंक बंद करने के उपरांत शाम करीब छह बजे घर के लिए निकले थे तभी बैंक से करीब पचास मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगो ने उन पर हमला कर दिया । पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गाली देते हुए लाठी डंडे से उन पर हमला किया गया क्योंकि ये घटना यूनियन बैंक के कुछ ही दूरी पर हुआ था इसलिए बैंक के और भी कर्मचारी तथा वहां मौजूद स्थानीय लोगो ने दौड़कर उनके बीच बचाव किया। लार पुलिस ने तीन नामजद व कुछ अज्ञात लोगो के ऊपर 147 ,307,341,504,506 के तहत गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया तथा आगे की कारवाई मे जुट गईं है।



