जयपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़
Trending

जयपुर : रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, युवाओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

तोलाज फाउंडेशन और वीएमडब्लू टीम फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर, सौ यूनिट रक्त संग्रहित

जयपुर | तोलाज फाउंडेशन और वीएमडब्लू टीम फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से रवींद्र निकेतन पब्लिक स्कूल, सिविल लाइंस, जयपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में सौ यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी को दूर करना और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना था।

मुख्य आयोजक नवनीत शर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जाए और समाज में इस प्रकार के और भी आयोजन किए जाएं।”

सह आयोजक और रवींद्र निकेतन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल जय सूद ने कहा, “हमारा विद्यालय सदैव इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहेगा। हमें गर्व है कि हमने इस महत्वपूर्ण आयोजन का हिस्सा बनने का मौका पाया।”

सह आयोजक और वीएमडब्लू टीम फाउंडेशन के संचालक मधुलेश पाण्डेय ने भी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और कहा, “रक्तदान एक ऐसा महादान है, जो सीधे जीवन बचाने का काम करता है। हम भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहेंगे।”

डॉ. रामपाल ब्लड बैंक से जय प्रकाश बुनकर और उनके सहयोगियों ने रक्तदान शिविर में महत्वपूर्ण योगदान दिया।उन्होने बताया कि – रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। सभी को सामाजिक दायित्व निभाते हुए वर्ष में एक या दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। जिससे किसी जरूरतमंद की जान को बचाया जा सके।

इस शिविर में शहर के विभिन्न हिस्सों से लोग आए और रक्तदान कर इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के और शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया। रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!