सीकर
सीकर : कोचिंग स्टूडेंट की खुले चैंबर में डूबने से मौत
बच्चे की मौत को लोगों ने बताया हत्या, लापरवाही पर फूटा जनता का गुस्सा
राजस्थान के सीकर में नवलगढ़ रोड पर सीवरेज के गड्ढे में गिरने के कारण छात्र युवराज मीणा की मौत हो गई। बीती रात को छात्र जब कोचिंग के बाद घर जा रहा था तभी महिला थाने के सामने बरसाती पानी से भरा हुआ सीवरेज के लिए खुदे हुए गड्ढे में जा गिरा, जिससे उसकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई।
इस दुखद घटना के बाद, विभिन्न संगठनों ने अपना आक्रोश प्रकट करते हुए आज सीकर शहर बंद रखा तथा मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा के लिए आंदोलन किया। व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने दुकानें बंद रखी तथा सोमवार से अस्थायी बंद की घोषणा की । घटना के बाद भाजपा, रालोपा, माकपा, वीर तेजा सेना व एसएफआई सहित विभिन्न संगठनों ने विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया है ।