LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
दरोगा की पिटाई से युवक की मौत, लोगों में आक्रोश
एस पी ने कहा -केस दर्ज होगा

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले में एक दरोगा की पिटाई से एक युवक की मौत का मामला काफी सुर्खियों में आ गया। खाकी पर लगे आरोप के बाद देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि मृतक के परिजन तहरीर दे रहे हैं दरोगा के खिलाफ केस लिखा जाएगा।
देवरिया जिले के बरहज थाना के सतराव चौकी के दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा ने एक युवक को मामुली विवाद में बीच चौराहे पर जम कर पीटा जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई। गंभीर रूप से घायल युवक को लोग स्थानीय स्वास्थ केंद्र ले गए जहा डाक्टर ने हालत नाजुक देखते हुए देवरिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहा उसकी मौत हो गई। मृतक दद्दन यादव सतराव का बताया जा रहा है। उधर आरोपी दरोगा को एक नेता का खास बताया जा रहा है।



