LIVE TVउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

रविंदर कुशवाहा के विकास कार्यों का बखान अमित शाह ने किया

लोक सभा क्षेत्र सलेमपुर के  हल्दी रामपुर में जनसभा

 

पांडे एन डी देहाती/हल्दीराम पुर से लाइव रिपोर्ट

सोमवार 27 मई को ऋषि लालमणि इंटर कालेज, हल्दी राम पुर बेल्थरा में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रविंदर कुशवाहा के पक्ष में जन सभा करने आए गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद रविंदर कुशवाहा के विकास कार्यों का बखान मंच से किया।
अपने शुरुवाती भाषण में अमित शाह ने कहा कि मोदी चार सौ पार, कांग्रेस चालीस तक और सपा चार सीट भी नहीं पूरा कर पाएगी। उन्होंने सलेमपुर के सांसद रविंदर कुशवाहा के विकास कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि सलेमपुर में 16 सौ करोड़ से बाईपास स्वीकृत कर दिया गया है। दो हजार करोड़ से सलेमपुर से सिकंदर मार्ग स्वीकृत है। एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए 135 किलोमीटर रोड बनवा दिया है। बैतालपुर में सोलर प्लांट से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला है । तमकुही राज में पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण कराया है। कुशवाहा जी ने एक लाख लोगों को घर दिया। बाढ़ की समस्या से निजात के लिए 270 करोड़ की परियोजना तैयार है जिससे सलेमपुर और बलिया के लोगों को बाढ़ से राहत मिलेगी। चार लाख बीस हजार लोगों को गैस सिलेंडर दिया है। 8 लाख 70 हजार घरों को नल से जल मिल रहा है।

विकास कार्यों के बखान में अमित शाह ने बैतालपुर, तमकुही राज के कार्यों का श्रेय भी कुशवाहा के नाम किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!