LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़
मामा के गांव आई युवती से तीन युवकों ने की छेड़खानी
मईल थाने में आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज


स्वाभिमान जागरण संवाददाता
मईल (देवरिया)। संस्कार समाप्त हो रहे। आचरण खराब हो रहे। पुलिस पहले तो मामले में घटनाओं को दबाने का प्रयास करती है जब दबाव बढ़ता है तब जाकर केस दर्ज होता है। ताजा मामला मईल थाना के देवकली गांव का है। जहा अपने मामा के घर आई युवती से तीन युवकों ने छेड़खानी की। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। एक गांव की युवती शादी समारोह में शरीक होने अपने मामा के घर देवकली में आई है । तीन युवकों ने उसके साथ छेड़खानी कर दिया । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित नीरज,निरंकार,श्री राम निवासी कोहरा थाना लार, देवरिया के विरुद्ध 354,323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।



