LIVE TVउत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लार में डेढ़ घंटा रुका रहा सातवीं का जुलूस

केला काटने की रश्म में तलवार को लेकर हुआ बकझक

केला काटने के लिए तलवार को लेकर डेढ़ घंटा रुका रहा जुलूस

देवरिया। नगर पंचायत लार में मोहर्रम के अवसर पर पारंपरिक ढंग से निकलने वाला सातवी का जुलूस रविवार की शाम निकला। जुलूस लगभग डेढ़ घंटा सड़क पर ही रुका रहा। पता चला कि अखाड़ेदार केला काटने के लिए सात तलवार ले जाना चाहते थे, जबकि प्रशासन किसी प्रकार का शस्त्र नहीं ले जाने दे रहा था। प्रशासन का दावा था कि शासन ने किसी भी जुलूस में अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन पर रोक लगाया है। आप लोग एक ही तलवार से केला काटने की रश्म पूरा कर लें।इस बात को लेकर अन्दर बाजार तिराहे पर जुलुश डेढ़ घंटे रुका रहा।
लार में मोहर्रम अवसर पर के सातवीं का जुलूस कस्बा पुलिस चौकी पर जाता है। पुलिस चौकी पर केला काटने की रश्म होती है। शासन ने जुलूस में किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन पर रोक लगा दिया है। अखाड़ेदार प्रशासन से केला काटने के लिए तलवार की मांग कर रहे थे। अखाड़ेदार चाहते थे कि उन्हें सात अखाड़ा के लिए सात तलवार की इजाजत दी जाय। प्रशासन शासनादेश का हवाला देकर अस्त्र ले जाने पर मना कर रहा था इस चलते डेढ़ घंटे जुलूस बाजार के तिमुहानी पर रुका रहा। अंत में प्रशासन से वार्ता के बाद अखाड़ेदार सात तलवार की व्यवस्था किए। केला काटने के बाद पुलिस ने सभी सातों तलवार को ले लिया। बाद में इस हिदायत के साथ तलवार लौटाया गया कि इसे जुलुश में प्रदर्शित नहीं किया जाएगा।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लार कपिलदेव चौधरी ने कहा कि तलवार के प्रदर्शन पर रोक है। केला काटने के बाद सात तलवार पुलिस ने ले लिया था जिसे बाद में अखाड़ेदारों को दे दिया गया। त्योहार शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!