LIVE TVउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

बरेली में धर्म परिवर्तन करा कर सामुहिक विवाह नहीं होने देगी काली सेना

काली सेना प्रमुख ने धर्माचार्यों को आड़े हाथ लिया

 

काली सेना का ऐलान, बरेली में नहीं होने देंगे धर्म परिवर्तन

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
लखनऊ। शांभवी पीठाधीश्वर और काली सेना प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने बरेली में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि यदि शासन प्रशासन इस तरह के आयोजन रोकने में विफल रहा तो काली सेना स्वयं इस प्रकार के कार्यक्रम को बरेली में नहीं होने देगी।

कट्टरपंथी मौलाना तौकीर ने सावन मास शुरू होने से ठीक एक दिन पहले बरेली में हिन्दू लड़के-लड़कियों के सामूहिक इस्लामिक कन्वर्जन की घोषणा किया है। खबर फैलते ही विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू जागरण मंच, बजरंग दल समेत तमाम हिन्दू संगठन मुखर होकर मौलाना तौकीर के विरोध में उतर आए हैं। हिन्दू संगठनों ने एक सुर में कहा है कि मौलाना लव जिहाद को बढ़ावा देने के साथ बरेली के शांत माहौल में जहर घोलने का षडयंत्र कर रहे हैं। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
स्वामी आनंद स्वरूप ने हिंदुओं के धर्म परिवर्तन पर चुप्पी साधने वाले धर्माचार्यों को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों के यहां दावत की जगह हिन्दू धर्म को बचाने का कार्य करना चाहिए।उधर यूपी के बरेली में मौलाना तौकीर रजा खान के धर्म परिवर्तन और सामूहिक निकाह कार्यक्रम का आयोजन करने के ऐलान के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस ने साफ कह दिया है कि बिना अनुमति के इस प्रकार के किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने दिया जाएगा। अगर कोई जोर-जबरदस्ती करेगा तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। किसी को भी शांति-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!