योद्धा वेटरन सूबेदार मेजर पूरन लाल वर्मा के देहांत
जिला बांदा में बहादुर योद्धा वेटरन सूबेदार मेजर पूरन लाल वर्मा के देहांत के दौरान राजघाट मुक्तिधाम बांदा में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ राजकीय सम्मान के साथ मुखाग्नि दी गई

बांदा अत्यंत दुःख के साथ जनपद के समस्त पूर्व सैनिकों को अवगत करना है कि मोहल्ला छोटी बाजार बांदा निवासी हमारे बीच एक बहादुर योद्धा वेटरन सूबेदार मेजर पूरन लाल वर्मा जी का देहांत कल दिनांक 18 जुलाई को हो गया था जिनका अंतिम संस्कार आज राजघाट मुक्तिधाम बांदा में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र राकेश कुमार वर्मा ने दी, अंतिम सम्मान के क्षणों में कैप्टन श्याम बाबू सिंह राठौर, सूबेदार मेजर रामनरेश सिंह, सूबेदार दया शंकर तिवारी, सूबेदार सीताराम त्रिपाठी, सूबेदार मेजर वीरेन्द्र सिंह तथा जनपद के गणमान्य नागरिको राजकुमार गुप्ता राज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, अमित सेठ भोलू जिला अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश जैन कर्मठ समाज सेवी विनीत राजे ( टीटू) ,राम कृष्णा वर्मा पूर्व अध्यापक इचौली, वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती जागृति वर्मा,रमेश चंद गुप्ता,विमल रावत, राजू सोनी ,बिंदेश्वरी गुप्ता , शिवम वर्मा, चुन्नू , छोटे सोनी, सहित काफी संख्या में नागरिकों ने उनके अंतिम संस्कार में भाग लिया।