रेल यात्री का शव स्टेशन के समीप झाड़ियों में पेड़ से लटका मिला
देवरिया जिले के बनकटा स्टेशन के समीप की घटना
देवरिया जिले के बनकटा स्टेशन के समीप झाड़ियों में मिला युवक का शवदेवरिया जिले के बनकटा थानाक्षेत्र के,बनकटा स्टेशन के पूर्वी आउटर के पास पेड़ से लटकती हुई लाश को देख ग्रामीण सकते में आ गए। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की जांच से पता चला कि मृतक बिहार प्रांत के सिवान जिले के पिहुली गांव का रहने वाला है। युवक अहमदाबाद से कमाकर वापस घर आ रहा था, जिसकी जेब में अहमदाबाद से वाराणसी व गौरी बाजार से मैरवा तक का टिकट मिला है। विचारणीय है कि जब भटनी से मैरवा जाना था,तो युवक भटनी से गौरी बाजार और फिर गौरी बाजार से मैरवा का टिकट क्यों लिया था?लोगों का मानना है कि शातिर हत्यारों द्वारा हत्या कर लाश को पेड़ से लटका दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
बताया जाता है जी बनकटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म फार्म संख्या दो के उत्तर कुछ जंगल है जहां लोग कभी कभार जाते है । सुबह एक आदमी जंगल की तरफ गया तो एक युवक को पेड़ से लटकता देख वह अवाक रह गया। एक युवक का शव फंदे से लटक रहा था। जिसके बाद किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। मिले मोबाइल से शव की शिनाख्त अनूप बैठा पुत्र डोमन उर्फ दिलीप बैठा थाना आसाव सिवान बिहार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष मुकेश मिश्र ने बताया कि युवक के जेब मे अहमदाबाद से बनारस व गौरीबाजार से मैरवा का टिकट मिल है शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इसके घर सूचना भेजी गई है।



