देवरिया

कलावती ने ज्ञान को 570 मतों से हरा दिवंगत पति की प्रधानी पर जमाया कब्जा

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। लार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरडीहा परशुराम मे 2021 के चुनाव मे निर्वाचित हुये शिवचंद प्रसाद कनौजिया के निधन के बाद 6 अगस्त को हुए उपचुनाव मे मतदान हुआ, जिसमे कुल वोट 1993 पड़े जिसकी मत गणना गुरुवार को लार ब्लाक पर हुई। जिसमे कलावती देवी व स्व शिवचंद प्रसाद कनौजिया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ज्ञान कनौजिया से 570 मतों से विजई घोषित हुईI बताते चलें कि उप चुनाव मे दो प्रत्याशी, कलावती देवी व ज्ञान कनौजिया ने पर्चा दाखिल किया था I जिसमे दिवंगत प्रधान स्व शिवचंद प्रसाद कनौजिया की पत्नी कलावती देवी को 1224 व ज्ञान कनौजिया 654 मत प्राप्त हुये 115 मत रद्द हुआIवही लार ब्लॉक के नेमा गांव के क्षेत्र पंचायत के उपचुनाव में दो प्रत्याशियों ने अपना क़िस्मत आज़माया था।जिसमें अशोक साहनी व सच्चिदानंद यादव प्रत्याशी रहे।जिसमें अशोक साहनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सच्चिदानद यादव को 86 मत से पराजित कर विजयी घोषित हुये।बताते चले कि क्षेत्र पंचायत के उपचुनाव में अशोक साहनी 333 व सच्चिदानंद यादव को 247 मत प्राप्त हुए वही 19 मत रद्द हुआ कुल 599 मत डाले गये थे।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!