दो लोग विवाद करते बगल की दुकान तक गए,खौलते तेल से झुलसी किशोरी
दो लोगों के विवाद में अनायास घायल हो गई लडकी

स्वामिभान जागरण संवाददाता
देवरिया। बगल की दुकान पर चाट खाने गए एक बैंक के फील्ड अफसर और एक सफाईकर्मी विवाद करते करते पड़ोस की दुकान की तरफ बढ़ गए। दोनों के बीच लात घुस्सा,धक्का मुक्की इतनी बड़ी कि दोनों आपस में मारपीट करते बगल की दुकान तक चले गए। बगल में ममोज की दुकान पर बैठी एक किशोरी खौलते तेल की चपेट में आकर झुलस गई। आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और पूरे मामले की जानकारी जुटाई।
देवरिया जिले के लार कस्बा के गांधी मार्केट में उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो लोग आपस मे विवाद करने लगे। इस दौरान विवाद करते करते दोनो एक मोमोज दुकान पर चले गए। उन दोनों के धक्का मुक्की में मोमोज दुकान पर बैठी किशोरी कड़ाही के गर्म तेल से गम्भीर रूप से झुलस गई। बताया जाता है कि लार कस्बा के गांधी मार्केट में बाबा चाट कार्नर की एक प्रसिद्ध दुकान है। वहा कुछ लोग चाट खाने के लिए खड़े थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दो लोग आपस मे विवाद कर लिए। विवाद करते करते दोनो लोग हाथापाई करने लगे और इसी दौरान धक्का मुक्की करते करते बगल के मोमोज की दुकान पर चले गए। वही दुकान पर खड़ी 14 वर्षीय किशोरी झुलस गई। आनन फानन में परिजन किशोरी को लेकर सीएचसी लार गए जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इसकी सूचना लार पुलिस चौकी पर भी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक विवाद करने वाले मौके से फरार हो गए थे।
इस संबंध में लार चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। एक बैंक के फील्ड अफसर और एक सफाई कर्मी बैंक लोन की बात को लेकर आपस में विवाद कर लिए। इस बीच दोनों धक्का मुक्की करते बगल की दुकान तक चले गए। इस घटना में किशोरी झुलस गई। तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।



