पिंडी में युवा नेता पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती
युवा नेता शिवम सिंह छुरेबाजी की घटना में घायल

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। लार थाना क्षेत्र के पिंडी में युवा नेता शिवम सिंह को कुछ लोगों ने चाकू मार दिया। चाकू के दो बार पीठ पर करने के बाद हमलावर भाग गए। एक हमलावर बाइक से भाग रहा था जिसे पकड़ने के लिए कुछ लोगों ने दूर तक उसका पीछा किया लेकिन उसे पकड़ नहीं सके। इस धरपकड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
थाना क्षेत्र के चुरिया निवासी युवा नेता शिवम सिंह पुत्र गुड्डू सिंह उम्र लगभग 20 वर्ष को सड़क पर सरेराह कुछ लोगों ने चाकू मार दिया। शिवम के पीठ में चाकू के दो चोट हैं। उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पर हो रहा है। लोगों के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर युवा नेता को चाकू मारा गया। भागते हुए हमलावर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।घटना की सूचना पर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने घायल शिवम का हाल जाना। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। घायल की तरफ से पुलिस को नामजद तहरीर दी गई है। अस्पताल में घायल को देखने कई लोग पहुंचे थे।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लार कपिलदेव चौधरी ने कहा कि हमलावर शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।



