टाउन एरिया की नजरों का मरा “पानी” अस्पताल हुआ “पानी -पानी”
जल निकासी का प्रबंध नहीं करा रहा नगर पंचायत

राम जानकी मार्ग के किनारे नाला पास है। कुछ दूर बना भी है। अस्पताल के आसपास के लोग नाला बनने नहीं दे रहे, इस लिए यह दिक्कत है – नगर पंचायत
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। नगर पंचायत लार में गजब की अंधेरगर्दी है। जल भराव से निजात के कोई प्रबंध नहीं हैं। आम आदमी परेशान है। सबसे ज्यादा दिक्कत नगर के हरिजन बस्ती वार्ड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार की है। समूचा परिसर बरसाती पानी से सराबोर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार के प्रांगण में बरसात के चलते जल भराव हो गया है । अस्पताल परिसर से बाहर पानी निकलने की कोई व्यवस्था नही है । इलाज कराने आने वाले मरीजों को दिक्कते हो रही है । जल भराव की समस्या को लेकर अस्पताल प्रभारी द्वारा अधिकारियों को अवगत भी करा दिया गया है लेकिन कोई सुनने वाला नही है ।लार कस्बा के पिपरा चौराहा पर रामजानकी मार्ग से सटे उत्तर तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है । हल्की सी बरसात हो जाता है तो अस्पताल का प्रांगण पानी से लबा लब हो जाता है । शनिवार को दिन और रात में हुई बरसात के चलते पूरे प्रांगण में जल जमाव हो गया । इलाज कराने आने वाले मरीज को अंदर जाने में दिक्कतें उठानी पड़ती है । अस्पताल के दक्षिण तरफ रामजानकी मार्ग, उत्तर तरफ हरिजन बस्ती, पूरब घनी आबादी और पश्चिम तरफ अस्पताल की इमारतें बनी है । इस स्थित में जल नही निकल पा रहा है । पानी की निकासी के लिए नाली की व्यवस्था नही की गयीं है ।
इस सम्बंध में सीएचसी के प्रभारी डॉ बी वी सिंह ने बताया कि हल्की सी बरसात में यहां बरसात के पानी का जल जमाव हो जाता है । इसके लिए कई बार नगर पंचायत को लिखित दिया गया लेकिन इसका कोई उपाय नहीं हो सका ।
इस संबंध में नगर पंचायत लार के अध्यक्ष मूसा रजा लारी का कहना है कि राम जानकी मार्ग के किनारे नाला पास है। कुछ दूर बन भी गया है। वहीं के लोग नाला बनने ही नहीं दे रहे हैं। यदि नाला बन जाता तो बरसात का पानी आराम से निकल जाता। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अभी टैंकर भेज रहा हूं। वैक्यूम से पानी निकालने का प्रबंध करा रहा हूं।



