उत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

मोहर्रम जुलूस में अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन पर रोक

शांति समिति की बैठक

 

लार। शनिवार की शाम मेहरौना चौकी पर प्रभारी निरीक्षक लार राहुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में मोहर्रम के मद्दे नजर शांति समिति की बैठक हुई।
प्रभारी निरीक्षक ने बैठक में उपस्थित ताजियादारों, ग्राम प्रधानों व संभ्रांत लोगों से पूछा की ताजिए को लेकर कहीं कोई दिक्कत हो तो बताएं। सभी ने सकुशल त्योहार संपन्न कराने में मदद की बात की।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने शासन की गाइड लाइन से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मोहर्रम जुलूस में किसी भी प्रकार का अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित है। जो कोई ऐसा करता पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह, नितेश यादव, राजन सिंह, शैलेश, ग्राम प्रधान सुनील ठाकुर,रामानंद यादव, व्यास मुनि गोंड, मोहम्मद सरवर, इस्माइल, गुलजार, सद्दाम, सेराजुदीन, इसराफिल, रमजान व असलम सहित कई संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!