अराजक तत्वों ने कब्रिस्तान में की तोड़फोड़
सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया स्थलीय निरीक्षण


नशेड़ियों ने कब्रिस्तान में शराब पीकर किया उत्पात
पानी की टोटियां तोड़े, अल्पसंख्यकों में घटना को लेकर आक्रोश
कब्रिस्तान कमेटी ने पुलिस को दी तहरीर
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। लार कस्बा में नशेड़ी आए दिन उत्पात करते हैं। पुलिस उन्हें मारती पीटती इस लिए नहीं कि किसी नशेड़ी को कुछ हो गया तो लेने के देने पड़ जायेंगे। इस चलते कस्बा के गांधी मोड़ से लगायत इंदिरा नगर वार्ड के कांशीराम आवास तक रोज नशेड़ियों का उपद्रव देखा जाता है। अबकी बार नशेड़ियों ने इंदिरा नगर के कब्रिस्तान को अपना निशाना बनाया है। कब्रिस्तान में शराब पीने के बाद नशेड़ियों ने खूब उपद्रव किया। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दिए। पानी की आधा दर्जन टोटियों को तोड़ कर जमीन पर गिरा दिया।

कब्रिस्तान कमेटी की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।मौके पर देखने पर पाया गया कि हैंडपंप के हैडल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, और आधा दर्जन टोटियों को तोड़ कर जमीन पर फेंक दिया गया है ।
कब्रिस्तान कमेटी के सदस्य आजम खान ने कहा कि कल हम लोग एक शव लेकर आए थे। सोमवार को अपरान्ह तक सब कुछ ठीक रहा। लगता है यह घटना सोमवार को शाम को हुई है।
इस संबंध में कस्बा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि हम मीटिंग में देवरिया हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी।अराजकतत्वों का पता लगाया जा रहा है।



