एक करोड़ के चरस व ब्राउन शुगर के साथ दो को किया गिरफ्तार
भलुवनी पुलिस को मिली कामयाबी

भलुअनी पुलिस ने 1 करोड़ के चरस व ब्राउन शुगर के साथ दो को किया गया गिरफ्तार
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। भलुअनी पुलिस द्वारा दिनांक 22.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम करमटार गंगा मोड़ के पास से एक स्कार्पियो वाहन सं0 BR29BB3345 से 2 अभियुक्तों क्रमशः अभिषेक कुमार चतुर्वेदी पुत्र लल्लन चतुर्वेदी निवासी सनठी थाना रघुनाथपुर जनपद सिवान (बिहार) तथा अमृताश सिंह उर्फ सन्नी सिंह पुत्र स्व0 योगेश्वर सिंह निवासी नरेन्द्रपुर थाना आन्दर जनपद सिवान (बिहार) को गिरफ्तार किया गया । इनके पास से 6.4 किलोग्राम चरस तथा 440 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया । बरामद चरस की अनुमानित कीमत 65 लाख रुपए तथा बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए है, इसप्रकार कुल बरामदगी लगभग एक करोड़ 15 लाख रुपए की की गयी । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बरामद चरस व ब्राउन शुगर को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में, निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ,उ0नि0 अविनाश मौर्या,.कां0 बृजेन्द्र सिंह यादव ,कां0 जयदीप दूबे,.कां0 विनोद यादव,कां0 अरविन्द यादव,कां0 सनित यादव,कां0 पुनीत यादव, कां0 शेरे अली सम्मिलित रहे।



