कुशीनगरब्रेकिंग न्यूज़

दरोगा आनंद शकर सिंह की मार्ग दुर्घटना में मौत

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
कुशीनगर। जौनपुर के मूल निवासी और पडरौना कोतवाली में तैनात दरोगा आनंद शंकर सिंह की आज मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली के बंधूछपरा गांव के समीप खड्डा-पडरौना मार्ग पर सोमवार सुबह ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी। दारोगा की मौत की खबर मिलते ही जनपद के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी दुखी हो गए।
जौनपुर जिले के जलालपुर थाने के चितईपुर गांव के रहने वाले आनंद शंकर सिंह सपरिवार कुशीनगर जिले में रहते थे। परिवार में पत्नी व एकलौता पुत्र साथ रहते थे। पडरौना कोतवाली से आनंद शंकर सिंह सुबह आठ बजे बाइक से अकेले ही गश्त पर निकले थे। पडरौना-खड्डा मार्ग पर बंधू छपरा गांव के समीप पहुंचे कि अचानक खड्डा की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया। इससे वे लहूलुहान हो गिर पड़े। राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही जनपद के पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। पत्नी रंजना व बेटे देवेंद्र कुमार सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!