वाहनों की जांच में ट्रकों में मिला ….
मुंबई से फिल्म सिटी का सामान जा रहा था पटना

देवरिया
यूपी -बिहार बार्डर पर शराब की संभावना में गहन चेकिंग अभियान
उप निरीक्षक सुमित कुमार रॉय के नेतृत्व में वाहनों की हुई जांच
कांसटेबिल श्रीराम यादव और सर्वेश यादव ने ट्रकों के अंदर तक जांच पड़ताल की
देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र मेहरौना में गुरुवार को पुलिस टीम ने सभी वाहनों की विधिवत जांच की। यूपी से बिहार को होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए लार पुलिस तत्पर है। यूपी बिहार के बार्डर पर शराब तस्करी रोकने के लिए स्पेशल टाक्स के तहत प्रतिदिन रोज पुलिसकर्मी की ड्यूटी बदल बदल कर लगती है। गुरुवार को पिंडी हल्का के उपनिरीक्षक सुमित कुमार रॉय मेहरौना में ड्यूटी पर सुबह नौ बजे ही पहुंच गए थे। उनके सहयोग में कांसेटेबिल श्रीराम यादव और सर्वेश यादव लार की तरफ से बिहार जाने वाले हर छोटे बड़े वाहनों की गहन जांच किए।
चेकिंग के दौरान अचानक चार ट्रक एक साथ लार की तरफ से मेहरौना बार्डर पर पहुंची। ट्रकों में पीछे शटर लगे थे। पुलिस टीम ने जब जांच की तो ट्रक में फिल्म सिटी का सामान मिला। प्लाई घर बनाने वाले में दीवार, छत, अन्य फर्नीचर का सामान मिला। विधिवत जांच के बाद जब कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली तो पुलिस ने वाहनों को जाने दिया। चालकों ने बताया कि इन सामानों से नकली घर दरवाजा, बंगला आदि बनाने के सामान हैं।खबर लिखे जाने तक जांच अभियान चल रहा था, लेकिन किसी वाहन में शराब नहीं मिली।



