LIVE TVअपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़
इंजन से कटी बकरियां, पैसेंजर ट्रेन पर पथराव
बरहजिया पर ग्रामीणों ने चलाए ईट पत्थर

इंजन से कटी बकरियां, पैसेंजर ट्रेन पर पथराव
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। गुरुवार को भटनी- बरहज रेल खंड पर रेल इंजन से नौ बकरियां कट गई। सभी बकरियां रेलवे ट्रेक पर चर रही थीं। चालक के हार्न पर भी बकरियां नहीं हटीं। इंजन की चपेट में आने पर नौ बकरियां कट गईं।
घटना के प्रतिकार में ग्रामीणों ने भटनी – बरहज पैसेंजर ट्रेन बरहजिया पर पथराव किया। इस घटना में रेल डिब्बों , यात्रियों के साथ चालक दल को भी नुकसान हुआ। चालक ने सलेमपुर पहुंच कर स्टेशन मास्टर को लिखित शिकायत की। इसके बाद रेल पुलिस घटना स्थल पर रवाना हो गई। घटना बरहज रेलखंड पर सतरांव स्टेशन के नजदीक फकईपुर गांव के सामने हुई है। जीआरपी, आर पी एफ और स्थानीय पुलिस ट्रेन पर पथराव करने वालों का पता करने में जुट गई है।



