मंत्री का आभार, योगी की जयकार, बहुप्रतीक्षित नवलपुर- लार बाईपास का होगा उद्धार
पहले भी यह सड़क 20 करोड़ की लागत से बनी थी, लेकिन एक वर्ष भी नहीं चल सकी थी

मंत्री का आभार, योगी की जयकार, बहुप्रतीक्षित नवलपुर लार बाईपास का होगा उद्धार
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा के कार्यकाल में बने नवलपुर – लार सड़क और लार बाईपास की दशा अब बदलने वाली है। जब से इस सड़क के उद्धार की खबरें आ रहीं चारों ओर लोग राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का आभार कर रहे, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जयकार कर रहे।
यह सड़क जब शुरू में बनी तभी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई थी। घटिया निर्माण की वजह से अपने निर्माण काल के एक वर्ष के भीतर ही सड़क खराब हो गई। उसके बाद कई बार मरम्मत हुई और चिप्पी साट कर सड़क को चलने योग्य बनाया गया। सबसे खराब दशा लार बाई पास की हुई। बनने के बाद पहली बार में ही पिच सड़क ध्वस्त हो गई। उसके बाद सिमेंट और कंकरीट की ढलाई हुई लेकिन इसमें इतनी दरार आ गई कि बाईपास चलने लायक नहीं रहा। अब जबसे यह सूचना आई कि 19 करोड़ ग्यारह लाख की लागत से इस सड़क का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण होगा तबसे सोशल मीडिया पर सलेमपुर की विधायक और प्रदेश की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम को बधाई देने की होड़ लग गई है।



इस सड़क की बनवाने के लिए राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र की जनता की पीड़ा बताई थी। राज्य मंत्री की मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी, जिसके बाद विभाग टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दिया। टेंडर जारी होते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी दौड़ पड़ी। भाजपा लार मंडल अध्यक्ष बृजेश धर दुबे, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ओम प्रकाश मोदनवाल, अभय मिश्रा, सुनील शाह, संजय दुबे सहित कई लोगों ने राज्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
नवलपुर से लार बाईपास होते हुए राम जानकी मार्ग को जोड़ने वाली, करीब 9 किलो मीटर की सड़क को चौड़ीकरण और सुंदरीकरण किया जाएगा।



