कौशांबी

अधिवक्ता पर हमला करने वालों की 2 दिन में गिरफ्तारी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी

बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने दो दिन न्यायिक कार्य से बिरक्त रहने का लिया फैसला

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गिरसा गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर अधिवक्ता छविनाथ यादव पर भाजपा नेत्री और उनके गुर्गों द्वारा प्राण घातक हमला किया गया था इस हमले में अधिवक्ता छवी नाथ यादव सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे घायलों का इलाज कौशांबी और प्रयागराज के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है जैसे ही अधिवक्ता पर हमले की जानकारी मॉडल जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियो को लगी अधिवक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश फैल गया और सैकड़ो अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी को भाजपा नेत्री सहित अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी से संबंधित ज्ञापन सौपा है।

अधिवक्ताओं ने कहा कि रविवार को छविनाथनाथ यादव अधिवक्ता पर हमला करने वाली भाजपा नेत्री और उनके गुर्गों की दो दिन के अंदर पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं किया तो अधिवक्ता बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिषर में बैठक करने के बाद निर्णय लिया है कि वह दो दिन 2 सितम्बर और 3 सितम्बर को न्यायिक कार्य से विरक्त रहेंगे इस दौरान पूर्व अध्यक्ष नर नारायण मिश्रा एडवोकेट देव शरण त्रिपाठी मनु देव त्रिपाठी अध्यक्ष राकेश जयसवाल महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी रामसागर द्विवेदी वीरेंद्र तिवारी राजीव मिश्रा अजय पांडे तुषार तिवारी श्री राम चौधरी राजाराम मौर्य सत्यनारायण यादव सुनील त्रिपाठी शिवेंद्रधर द्विवेदी कौशलेश द्विवेदी इनामुल हक बचन सिंह अखिलेश विश्वकर्मा शुभेंदु श्रीवास्तव सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।

अरुणेश मिश्रा

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!