LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

स्वर्गीय हरिकेवल प्रसाद की बारहवीं पुण्य तिथि पर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

सलेमपुर के बापू इंटर कालेज के मैदान में हुई श्रद्धांजलि सभा

पांडे एन डी देहाती/ स्वाभिमान जागरण

देवरिया। सलेमपुर लोकसभा से चार बार सांसद एवम सलेमपुर विधानसभा से दो बार विधायक रहे स्व0 हरिकेवल प्रसाद की बारहवीं पुण्यतिथि सलेमपुर बापू इण्टर कालेज के मैदान में रविवार को मनाई गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ सुनील यादव स्नेही ने सांस्कृतिक गीत के माध्यम से किया। अध्यक्षता देवरिया के जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी और संचालन सन्तोष पटेल ने किया। पूर्व सांसद और हरिकेवल प्रसाद के पुत्र रविंद्र कुशवाहा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेरे पिता हरिकेवल प्रसाद जी एक अत्यंत साधारण किसान परिवार में जन्म लिया और जनता के लिए संघर्ष करते हुए अनेक बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि हरिकेवल प्रसाद गरीबों, मजलूमों की आवाज थे। जहां भी शोषण व अन्याय हुआ और हरिकेवल प्रसाद के कान तक इसकी आवाज पहुंची तो वे संघर्ष करने जरूर पहुंचे। हरिकेवल प्रसाद जैसे संघर्षशील नेता कभी-कभी पैदा होते हैं।देवरिया के सांसद शशांक मणि ने कहा कि हरिकेवल प्रसाद जमीन से जुड़े नेता थे। आज के युवाओं को उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है।स्व. पूर्व सांसद कार्यकर्ताओं के लिए अपना पूरा समय देते थे और उनके लिए लड़ाई लड़ते थे।देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि हरिकेवल प्रसाद का पूरा जीवन गांव, गरीब, किसान, दलित और वंचितों के लिए समर्पित रहा।भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद जनसमस्याओं और गरीबों के हक के लिए संघर्ष करते थे। यही उनकी पहचान थी।हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।रामपुर कारखाना के विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने कहा कि पूर्व सांसद के जीवन को संघर्षपूर्ण बताते हुए उससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पं0 गिरीशचंद्र तिवारी ने कहा कि स्वर्गीय हरिकेवल जी ने सदन से लेकर सड़क तक गरीबों के हक के लिए संघर्ष किया। जो दूसरों के लिए संघर्ष करता और बलिदान देता है, वह पुरुष हमेशा पूजा जाता है। भाजपा नेता और स्वर्गीय हरिकेल प्रसाद के कनिष्क पुत्र जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि मेरे पिता स्व0 हरिकेवल प्रसाद को गरीबों को पक्का मकान, बेहतर इलाज, अच्छी सड़कें का सपना था, जिसे आज पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार साकार कर रही है।उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम को एमएलसी रतनपाल सिंह,महिला आयोग की सदस्य रितु शाही,पूर्व विधायक काली प्रसाद,पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव,रवींद्र किशोर कौशल,बलबीर सिंह दादा, अजय शाही,धनन्जय राव,वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा आदि ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में अजय दूबे वत्स,कन्हैया लाल जायसवाल,अनूप उपाध्याय, कुंज बिहारी सिंह हाकिम, अरुण कुमार पांडेय, बृजेश धर दुबे,विनय पाण्डेय, अभय सिंह,राहुल कुमार सिंह,अभिषेक मिश्रा,अरुण सिंह गुड्डू, ओमनारायण सिंह,मंटू पटेल,जगदीश यादव,दिनेश गुप्ता,विशाल कुशवाहा,भूपेंद्र शाही,अरुण सिंह सहित देवरिया और बलिया के भाजपा से जुड़े बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में रोली राज द्वारा स्वर्गीय हरिकेवल प्रसाद पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन भी हुआ।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!