प्रबुद्धजनों की अपील: कप्तान साहब! लार थाने को पुलिस बल से और समृद्ध कीजिए
मेहरौना में चौकी प्रभारी तैनाती की मांग

कप्तान साहब! लार थाने को पुलिस बल से और समृद्ध कीजिए
लार कस्बा और मेहरौना दोनों संवेदनशील क्षेत्र है
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा लापरवाह या भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों पर लगातार कार्रवाई करते हैं। इस कार्रवाई की जद में आए लार थाना के कई दरोगा और सिपाही लार से हटाए जा चुके हैं। जो पुलिसकर्मी हटाए गए उनकी जगह पर दूसरे पुलिसकर्मियों के उतनी ही संख्या में न भेजे जाने की वजह से लार थाना में संख्या बल कम होता गया। ऐसी परिस्थिति में बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने देवरिया पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि लार थाने को पुलिसबल से और समृद्ध किया जाय।
लार थाना क्षेत्र की मेहरौना चौकी यूपी बिहार के बार्डर पर स्थित है। यह क्षेत्र आपराधिक गतिविधियों, तस्करी के लिए पहले से ही बदनाम है। दूसरी बात यह है कि मिश्रित आबादी होने के चलते काफी संवेदनशील भी है। यहां के चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार का तबादला कर दिया गया है। उनके जगह पर किसी दूसरे की तैनाती नहीं किए जाने से यह चौकी प्रभारीविहीन पड़ी है। लार क्षेत्र में चारों तरफ चोर के शोर में सभी की रातें गुजर रही। पुलिस भी रात में गश्त कर रही लेकिन पर्याप्त संख्या बल नहीं होने की वजह से हर दूर दराज गांवों तक पुलिस का पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है।
सामने नवरात्र का त्योहार है। ऐसे में भी लार थाना पर पर्याप्त पुलिसकर्मी की आवश्यकता है। लार से लगभग दर्जन भर सिपाही हटाए गए लेकिन उनकी जगह दूसरे पुलिसकर्मी उसी अनुपात में नहीं भेजे गए।
क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि लार थाना के स्टाफ की समीक्षा कर जितने कर्मी हटाएं हैं उनसे रिक्त जगहों पर पुलिसकर्मी तैनात करें, जिससे संख्याबल से जूझ रहे लार थाना को राहत मिले।
इस संबंध में मीडियाकर्मी की बात का जवाब देते हुए पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि लार में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी और उपनिरीक्षक हैं। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। आवश्यकता होगी तो और पुलिसकर्मी भेज दिए जाएंगे।



